ग्राम झाड़ीखैरी में 29 मार्च को जिला स्तरीय जैविक किसान मेला का आयोजन

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
 केन्द्र प्रवर्तित परम्परागत कृषि विकास योजना अंतर्गत 29 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से जैविक खेती हेतु चयनित छुरिया विकासखंड के ग्राम झाड़ीखैरी में जिला स्तरीय जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया है। मेला में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों द्वारा तकनीकी व्याख्यान दिया जाएगा। कृषि एवं संबंद्ध विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी स्टाल लगाकर तकनीकी विषय में कृषकों को जानकारी प्रदान की जाएगी। कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में जिला स्तरीय जैविक किसान मेला में शामिल होने की अपील की गई है।
Description of your image