217 बटालियन सीआरपीएफ कोंटा के द्वारा किया गया सिविक एक्शन कार्यक्रम

Hemkumar Banjare

सुकमा। गांव की किसान खबरें

स्कूली बच्चों को दिया गया बैग और पुस्तकें
कमांडेन्ट 217 बटालियन सीआरपीएफ श्री विजय शंकर के मार्गदर्शन में शनिवार को डी/217 एवं एफ/217 बटालियस सीआरपीएफ के वेलकनगुडेम कैम्प, पुलिस थाना - किस्ताराम, जिला - सुकमा (छत्तीसगढ़) के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें वेलकनगुडेम कैम्प क्षेत्र के विभिन्न दूर दराज के गांव वेलकनगुडेम, टिंगनपल्ली, इत्तनपाड, तुम्भालभटटी एवं ब्रुमपाड में रहने वाले लगभग 200 से अधिक, आदिवासी ग्रामीणों, स्कूलो के बच्चो, युवाओ एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मनदीप सिंह 217 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा चिकित्सा उपचार हेतु दवाईयों व साडी, लुंगी, गमछा, क्रिकेट का कीट,

वॉलीबॉल, चप्पल, वाटर टैंक, कंबल, फरवा एव साईकिल का वितरण किया गया। सहायक कमाण्डेंट श्री अजीत कुमार चौधरी एवं श्री टी० किरण कुमार तथा डी0/217 एवं एफ/217 बटालियन के अधिनस्थ अधिकारी व जवानों के द्वारा सभी ग्राम वासियों को उपरोक्त सामग्री वितरण करने के पश्चात सामूहिक भोज कराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी  डॉ. मनदीप सिंह द्वारा सभी ग्राम वासियों को सम्बोधित कर उन्हें उनकी सुरक्षा एवं सहायता करने का भरोसा दिलाया गया तथा ग्रामीणों को मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को अन्य सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एवं उसके लाभ और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।

Description of your image