कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन के लिए 50 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुमोदन पश्चात कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन व आश्रित को 50 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किया है। इनमें तहसील सरायपाली के ग्राम पलसाभाड़ी निवासी श्री जगबन्धू प्रधान की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती विजया प्रधान के लिए 50 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। राशि भुगतान के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि आवेदक को इस मद से कोई अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। यह सहायता राशि कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित परिवार को राहत प्रदान करने के उद्देश्य दी जा रही है।

Description of your image