यश सोनी राजनांदगांव के मूल निवासी है जो पिछले 10 वर्ष से अपना उद्देश्य साइकिल अपनाओ और भारत को प्रदूषण से बचाव को लेकर भारत भ्रमण कर चुका है
यश सोनी का कहना है कि
भारत के सभी राज्यों का भ्रमण कर चुका हूं झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान मध्य प्रदेश का भ्रमन किया हूं
नरेंद्र मोदी जी से मिलने के लिए
आज से 10 साल पहले मैं पहली बार साइकिल से दिल्ली गया था और नरेंद्र मोदी जी से मिल कर आया था।
प्रतिदिन
साइकिल से 60 - 70 किलोमीटर तक के दूर गांव में आना-जाना लगा रहता है
राज्य से बाहर जाने पर
मैं अपने साइकिल के पीछे केरियल मे बैग रखा रहता हूं उस बैग पर अपने खाने-पीने का चीज अपने दिन चर्या व खाने-पीने का चीज पकड़ कर जाता हूं मेरे खाने पीने या कुछ चीज की कमी होती है तो मार्केट में अपने पैसे से खरीद लेता हूं ।
रात में सोने के लिए
मैं मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जैसे धर्म स्थल पर सो जाता हूं ।
विडियो यश सोनी का
https://youtu.be/ytBJOfUTTQw?si=QZILKcRzve-Jv1iB