त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चौबल इंजन की सरकार बनाने के लिये महापौर मधुुसूदन ग्रामीण जनता से कर रहे हैं अपील

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
 पीएम मोदी, सीएम साय, डॉ0 रमन सिंह एवं सांसद पाण्डे के उपलब्धियों को गिनाकर मधु ने मांगा जनता से आशीर्वादडोंरगगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भाजपा प्रत्याशीयों के पक्ष में महापौर मधुसूदन यादव दिनभर सघन जनसंपर्क करते दिखे। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरा करके एवं भाजपा प्रत्याशीयों के पक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में जनता का समर्थन जुटाने के संकल्प के साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आज दिनभर डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण के ग्राम ठाकुरटोला, ढारा, कन्हारगॉव, देवकट्टा, कलकसा, घुसेरा में चुनावी प्रचार प्रसार की कमान सम्भालते हुए जनता से भेंट मुलाकात में व्यस्त रहे, जो देर शाम तक ग्राम रामाटोला, झण्डातालाब एवं कोलिहापुरी में जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में सतत जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता मधुसूदन के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं पार्षद सावन वर्मा, लोक कलाकार एवं पार्षद मनोहर यादव उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र क्रमांक 08-बेलगॉव से भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती किरण अमर साहू के पक्ष में ग्राम ठाकुरटोला एवं अन्य ग्रामों में सभा को संबोधित करते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेतागण अनिल सिन्हा, दिनेश वर्मा, जुनैन वर्मा, मेहतर वर्मा, धनेश वर्मा, जानकी बाई वर्मा, ऐतिक वर्मा, अनिल वर्मा, देवकुमार वर्मा, नीलाम्बर वर्मा, महेन्द्र वर्मा, भोजराम वर्मा, धरमदास नागपुरे, तालिक वर्मा, श्यामा वर्मा, उत्तमदास वर्मा, रामकिशुन वर्मा एवं स्थानीय ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देर शाम समाचार के लिखे जाने तक ग्राम रामाटोला, झण्डातलाब, कोलिहापुरी में  क्षेत्र क्रमांक 09-राका से  भाजपा के अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रशांत कोड़ापे के पक्ष में महापौर मधु एवं उनकी टीम ने चुनावी जनसंपर्क किया एवं सभा को संबोधित किया। यहॉ महापौर एवं स्थानीय भाजपा प्रत्याशी प्रशांत कोड़ापे को ग्रामीण जनता का भरपूर समर्थन, स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान भाजपा नेता मधुसूदन ने विभिन्न स्थानांे पर सभा को संबोधित करते हुए जनता को केन्द्र में सत्तासीन भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार, पूर्व मुुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विगत 15 साल के स्वर्णिम कार्यकाल एवं जनकल्याणकारी योजनाओं सहित राजनांदगॉव सांसद संतोष पाण्डे की उपलब्धियों को गिनाते हुए ग्रामीण जनता से भाजपा समर्थित प्रत्याशीयों का चयन करके चौबल इंजन की सरकार बनाने और अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की आधारशिला रखने अपील की, जहॉ उन्हें लगातार तालियों के साथ जनता का भरपूर जनसमर्थन  एवं आशीर्वाद  प्राप्त होता रहा
Description of your image