कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक - खैरागढ़

Hemkumar Banjare
खैरागढ़। गांव की किसान खबरें 
कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने निर्वाचन समाप्ति के पश्चात आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर बधाई दी। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालयीन समय का विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होने के बाद शासन के सभी कार्य एवं आम जनता की समस्याओं का निराकरण नियमित और सुचारू रूप से किया जाए। शासन की मंशानुरूप सभी जिला स्तरीय अधिकारी सहित अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमले भी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वही समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम श्री प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टरद्वय श्री अविनाश ठाकुर व सुश्री पूजा पींचा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 
Description of your image