कलेक्टर एवं एसपी ने महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
2/23/2025 09:47:00 pm
मोहला। गांव की किसान खबरें
मतदाताओं से भेंट कर मतदान करने प्रोत्साहित किया छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने आज स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के विभिन्न ग्राम पंचायतों के साथ छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर, महाराष्ट्र सीमा से लगे ग्राम पंचायत चिल्हाटी, कोरचाटोला पहुंचकर मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान करने प्रोत्साहित किया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान को देखकर कलेक्टर और एसपी ने प्रसन्नता जाहिर किया। इन क्षेत्र के मतदाताओं को बिना किसी भय के मतदान के प्रति रुझान देखने को मिला। कलेक्टर और एसपी ने इन क्षेत्र में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं के लिए की गई आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया।
- कलेक्टर और एसपी पहुंचे महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा में पहुंचकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा में लगे जवानों का हाल चाल जाना। सुरक्षा में लगे जवानों का हौसला आपजाही करते हुए उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन आपके साथ है। आप बेफिक्र होकर निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
- शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। मतदान कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन किया गया।
- पारदर्शिता से निर्वाचन संपन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया
स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के सभी ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न होने पर कलेक्टर ने सभी मतदाताओं, जिले के नागरिकगणों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा में लगे जवानों, मतदान कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Tags: