बाजार अतरिया में शानदार जीत पर विजयी जुलूस एवं आभार रैली निकाला

Hemkumar Banjare
खैरागढ़। गांव की किसान खबरें 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खैरागढ़ ब्लाक के सबसे अधिक वोट से जीत दर्ज कर श्रीमति बिमला हरिप्रसाद वर्मा ग्राम पंचायत बाजार अतरिया के नवनिर्वाचित सरपंच निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर रविवार को सरपंच के निज निवास से दोपहर 2 बजे विजयी जुलूस निकाला गया।सरपंच श्री मति बिमला हरप्रसाद वर्मा जी ने गांव के प्रत्येक घरों में जाकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान ग्राम के नवनिर्वाचित पंचगण,समस्त ग्रामवासी एवं कार्यकर्तागण रैली में शामिल रहे।
Description of your image