घर में आगजनी करने वाले आरोपी सुरेन्द्र बंजारे ग्राम लिमतरा से गिरफ्तार

Hemkumar Banjare
के सी जी । गांव की किसान खबरें 
थाना खैरागढ़ से मिली जानकारी अनुसार यह है कि 
दिनांक 22.02.2025 को प्रार्थी मनोज पिता स्व0 मोहन बंजारे थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/02/2025 को  सुरेन्द्र बंजारे माता वा बहन को मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर घर के छप्पर में आग लगा दिया जिससे की  काफी नुकसान हुआ है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व अप0 क्रं 65/25 धारा 326 (छ) बी0एन0एस0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान 

 पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल (भापुसे) के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  मोहले के मार्गदर्शन में थाना से टीम तैयार कर प्रार्थी के बताये अनुसार आरोपी सुरेन्द्र बंजारे पिता स्व0 मोहन बंजारे उम्र 33 साल निवासी ग्राम लिमतरा को उनके निवास स्थान में घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर आगजनी की घटना घटित करने के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने प्रार्थी के घर में आगजनी की घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकिश बेगम, सउनि शंकर कारुणिक,आर0 मुरली वर्मा, अमित श्रीवास,  महिला आरक्षक शिव कुमारी का महत्वपूर्ण  भूमिका  रही ।
Description of your image