अज्ञात आरोपी पिकअप चालक द्वारा सब्जी गाडी के आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी पकडी गई

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
थाना बागनदी से मिली जानकारी के अनुसार यह है कि
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग, अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा निर्देशन में शराब तस्करी रोकने स्थानीय चुनाव में लगे आचार संहिता दौरान एमसीपी कार्यवाही लगाया जा रहा था कि दिनांक 27.01.2025 के देर रात्रि देवरी से राजनांदगांव की ओर आ रही एक पिकअप वाहन क्रमांक MH-40-CD-2629 जो चिरचारी में लगे एमसीपी को देखकर हडबडाते लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते सडक किनारे खडी ट्रक को ठोकर मार दिया वाहन चालक पकडे जाने के भय से अंधेरा का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गया। बागनदी पुलिस द्वारा पिकअप वाहन जिसमें सब्जी पत्तागोभी भरा हुआ था को किनारे कर पिकअप के डाले से रिस रहे द्रव्य में आ रहे शराब की गंध से शराब होने की संदेह पर चेक करने पर पत्तागोभी के बोरियों के बीच में शराब रखा मिला जिसमें से कुछ बोतले टुट-फुट गया था। बचत बोतलों को समक्ष गवाहन के निकाला गया जिसमें रॉयल स्टेज 85 बॉटल कीमती 105,400 रू0, रॉयल चैलेंज 60 बॉटल कीमती 74,400 रू0, मैक्डावल नं0 01 35 बॉटल कीमती 34,475 रू0, ब्लेंडर प्राईड 16 बॉटल कीमती 22,320 रू0 कुल 196 बॉटल कुल मात्रा 147 बल्क लीटर कुल जुमला शराब कीमती 2,36,595 रू0 म0प्र0 निर्मित शराब मिला जिसे मौके पर समक्ष गवाहन शराब एवं पिकअप वाहन mh-40-cd-2629 कीमती 800000 जुमला कीमती 1036595,को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अज्ञात आरोपी पिकअप वाहन क्रमांक MH-40-CD-2629 के चालक के विरूद्ध अप0 क्रमांक 02/2025 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट, 281 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात वाहन चालक का पता तलाश उठाया गया है। उक्त कार्यवाही में निरी0 विजय मिश्रा, सउनि0 महेश राजपुत, आर0 1853 भुपेन्द्र तुमरेकी, आर0 1800 कार्तिक यादव, आर0 593 विक्रम चंद्रवंशी, आर0 167 सुनील नवरत्न  का सराहनीय भुमिका सराहनीय रही।
Description of your image