राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
थाना छुरिया से मिली जानकारी के अनुसार यह है कि दिनांक 13/05/2024 को मृतिका नवविवाहिता उर्मिला बाई साहू पति डोमेश साहू ग्राम बैरागी भेड़ी स्थित अपने घर बाड़ी में जली हुई स्थिति में पाये जाने से ईलाज हेतु एन०बी०केयर अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती किया गया था। ईलाज दौरान मृत्यु हो जाने से थाना छुरिया में मर्ग क्रमांक-27/2024 धारा 174 जाफौ ० पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया जांच दौरान गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया संपूर्ण जांच में मृतिका की मृत्यु उसके पति डोमेश साहू द्वारा दहेज नहीं लाने की बात पर से मारपीट करने एवं दुसरी लडकी लाने के कारण मानसिक रूप से प्रताडित होकर स्वयं पर आग लगाने से जलने से होना पाया गया।थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 304-बी भादवि0 कायम कर विवेचना की जा रही है मामला गम्भीर प्रवृति का होने से वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा त्वरित निराकरण हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मान मोहित गर्ग के दिशा निर्देश एवंअतिo पुo अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर,अतिo पुo अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम द्वारा विवेचना दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डोमेश साहू से घटना के सबंध में पूछताछ कर अपराध धारा कारित करना स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष भूआर्य, प्र o आर o अजीत नेताम एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी डोमेश साहू पिता स्वo श्री आत्माराम साहू उम्र 27 साल साकिन ग्राम बैरागी भेडी थाना छुरिया जिला राजनांदगांव।