आज से पटेवा में त्रिदिवसीय कबीर सत्संग का शुभारंभ

Hemkumar Banjare
कन्हैया देवांगन रिपोर्टिंग 
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
पटेवा - सद्गुरु कबीर साहब एवं पंथ श्री हजूर प्रकाशमुनिनाम साहेब की असीम कृपा से ग्राम पटेवा में त्रिदिवसीय  कबीर सत्संग कार्यक्रम प्रवचनकर्ता महंत श्री ओहंग दास साहेब व महंत कन्हैया दास साहेब ,दीवान साहब एवं भजन मंडली ग्राम हरडुवा (साजा ) जिला बेमेतरा व ग्राम पटेवा कबीर सत्संग समिति, नवयुवक मंडल,आमीन माता मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के सानिध्य में उपस्थित होकर प्रातः 9.00 बजे कलश प्रज्जवलित व आरती प्रकाशित कर सत्यनाम निशान ध्वज पूजा अर्चना कर किया जावेगा तत्पश्चात प्रातः कालीन बेला प्रथम सत्र का कार्यक्रम मंचस्थ होकर गुरू महिमा पाठ, प्रवचन ,भजन सत्संग के साथ श्री सदगुरू कबीर साहब अन्य संतों की वाणियों पर विशेष प्रकाश डालते हुए मानव मन एवं ह्रदय को शुद्ध करने कर प्रयास किया जावेगा। अतः समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों से निवेदन कि सपरिवार व इष्टमित्रों सहित पधार कर इस अमूल्य मानव जीवन को सफल बनावें। अंतिम दिवस श्री सदगुरू कबीर साहेब की शोभायात्रा जाएगा व संध्या कालीन बेला में सात्विक चौंका आरती में आरती प्रज्जवलित कराने इछुक व्यक्ति समिति प्रमुख व सदस्यों स्थानीय महंत दीवान से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त सकते है।