कलेक्टर और एसपी ने गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारीयों का लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Hemkumar Banjare
खैरागढ़। गांव की किसान खबरें
कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने जिला मुख्यालय के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, बिजली पानी, ग्रीन रूम, साउंड सिस्टम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी समय पर पूर्ण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे  सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Description of your image