सिर की सुंदरता बाल हैतो हेलमेट उसका ढाल है - पवन यादव पहुना

Hemkumar Banjare
हेलमेट

सिर की सुंदरता बाल है
तो हेलमेट उसका ढाल है
एक गाड़ी- तीन सवारी
जीवन के लिए ,जंजाल है
हेलमेट हमेशा लगाकर चले
सुरक्षा इसका बड़ा कमाल है
कानून का नियम मानो जी
चारों तरफ दुर्घटना क जाल है
आज से हेलमेट पहनो सभी
क्योंकि जिंदगी का सवाल है
गाड़ी चलाते लापारवही न करे
एक भूल भी बन जाता काल है
सफर में हेलमेट जरूर लगाए
अगर अपनों का तुम्हें ख्याल है

     

Description of your image