राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के 14वें दिन ग्राम औंधी के डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय में यातायात विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन

Hemkumar Banjare


पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह, जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी के  निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल, व डीएसपी हेडक्वार्टर मोहला श्री ताजेश्वर दीवान, के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी  शेषनारायण देवांगन व टीम एवं थाना प्रभारी औंधी श्री सतीश साहू  द्वारा  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा  माह 2025 के आयोजन में आज 14वें दिन ग्राम औंधी के डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय में यातायात विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें औंधी के शासकीय कॉलेज ,भीमराव अंबेडकर स्कूल, प्रज्ञा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़ रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता  दिया और प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर रंगोली बनाई गई जिसमें निर्णायक गण के निर्णय के अनुसार प्रज्ञा स्कूल के गुड़िया साह ग्रुप ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी एवं द्वितीय स्थान शासकीय कॉलेज औंधी के पालकी,सोमा, दीक्षा, वंदना ग्रुप ने, तृतीय स्थान पर डॉ भीमराव अंबेडकर के भूमिका ग्रुप ने अपना स्थान बनाया और स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षक गण की उपस्थिति एवं सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न किया गया ,  यातायात प्रभारी एवं थाना प्रभारी औंधी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी  तथा दुर्घटना से बचने के लिए छोटी-छोटी सावधानियां को घर तक पहुंचाने के लिए छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया। और छात्र-छात्राओं को यह भी बताया गया की यातायात नियम का पालन करते हुए अपने पालकों को भी घर जाकर यातायात नियमों के बारे में  बताएं ।
 और दुघर्टना से स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें।
Description of your image