त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025- शनिवार 1 फरवरी को भी जमा होंगे नामांकन पत्र

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत शनिवार 1 फरवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रखने के निर्देश दिए है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 1 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, शनिवार 1 फरवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इस दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सामान्य रूप से जारी रहेगी।
Description of your image