नगर पालिका आम निर्वाचन 2024-25- नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने स्थान निर्धारित

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें 
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लाल बहादुर नगर के महापौर, अध्यक्ष व वार्ड पार्षद निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने स्थान निर्धारित किया गया हंै। साथ ही नाम निर्देशन प्राप्त करने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सहायक अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। नाम निर्देशन पत्र की ऑनलाईन प्रविष्टि की आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।
नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर पद हेतु न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 2 में नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। महापौर पद हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह को नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 13 के पार्षद पद हेतु न्यायालय नजूल अधिकारी राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 31 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 14 से 26 के पार्षद पद हेतु न्यायालय अपर कलेक्टर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 30 में आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 27 से 39 के पार्षद पद हेतु न्यायालय भाड़ा नियंत्रण अधिकारी राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 50 में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। वार्ड क्रमांक 40 से 51 के पार्षद पद हेतु कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव कक्ष क्रमांक 51 में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 24 के पार्षद पद हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ श्री मनोज कुमार मरकाम तथा तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ श्री मुकेश कुमार ठाकुर द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 के पार्षद पद हेतु कार्यालय नगर पंचायत डोंगरगांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम तथा नायब तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव श्री जगदेव प्रसाद खुंटे द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 के पार्षद पद हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष तहसील कार्यालय छुरिया में तहसीलदार कुर्मदा एवं रिटर्निंग ऑफिसर छुरिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर छुरिया द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा। नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 1 से 15 के पार्षद पद हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष लाल बहादुर नगर में तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर लाल बहादुर नगर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लाल बहादुर नगर श्री वनीश चन्द्र दुबे द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त किया जाएगा।
Description of your image