नाबालिक अपहृता को घर से भगा कर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी अब गिरफ्तार

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें 
चौकी तुमडीबोड से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.10.2024 को प्रार्थी पुलिस चौकी तुमडीबोड आकर अपने नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर पुलिस चौकी तुमडीबोड में अपराध क्र. 462/24 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। 


 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग सर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक सर के मार्ग दर्शन पर पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/10/2024 को पीडिता को बरामद कर प्रकरण में धारा- 64(ड),65(1)बी.एन.एस. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडकर आरोपी का पता तलाश कर आरोपी हरीशचंद्र बंजारे पिता घनश्याम बंजारे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मारगांव थाना डोगरगांव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को आज दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


 उक्त कार्यवाही में 
चौकी प्रभारी उप निरी.कैलाश चंद्र मरई, सउनि तुलाराम बांक, आर. 312 थलेश देशमुख, आर. 1273 लोकेश साहू, आर. 521 राकेश वर्मा, आर. 1024 देवानंद परतेती, म.आर. 1128 अर्पणा एक्का का कार्य सराहनीय रहा।
Description of your image