नगर पालिका और पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण करेंगे

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव की किसान खबरें 
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग नया रायपुर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर राजनांदगांव श्री सीएल मार्कण्डेय को जिला मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी के नगर पालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचन नामावली तैयार/पुनरीक्षण हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री मार्कण्डेय आज 22 अक्टूबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी एवं ग्राम पंचायतों के पंच/सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत के सदस्यों के  निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए तैयार किए जा रहे निर्वाचन नामावली पुनरीक्षित कार्य का अवलोकन करेंगे। निर्वाचन नामावली गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटि रहित तैयार हो, इस संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को संपन्न कराया जाएगा। श्री मार्कण्डेय 22 अक्टूबर को  11:00 बजे जिला मुख्यालय मोहला में उपस्थित होंगे और 3:00 बजे तक वन विभाग की रेस्ट हाउस में रूकेंगे। अधिक जानकारी के लिए मो. 94255-40484 पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Description of your image