सहकारी बैंक की शाखा खुलवाले किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
ब्लॉक संघर्ष समिति घुमका के बैनर तले किसानों की सुविधाओं के लिए ग्राम बघेरा में सहकारी बैंक की शाखा खुलवाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किसानों द्वारा किया गया।पूर्व विधायक व अनुसूचित जाति प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल के मार्गदर्शन में व संघर्ष समिति अध्यक्ष रमाकांत साहू कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष दुबे के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा की साय सरकार को जमकर कोसते हुए उन्हें किसान विरोधी कहा। बघेरा बाजार चौक में सैकड़ो किसान एकत्रित हुए सभी ने सहकारी बैंक की शाखा जल्द खुलवाने की मांग की। सभा को सम्बोधित करते हुए भुनेश्वर बघेल ने कहा कि वर्तमान में इस छेत्र के किसानों को 20 km की दूरी तय  करते हुए घुमका सहकारी बैंक जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है। घुमका सहकारी बैंक में लगभग 15000 खाते हैं जो बघेरा में बैंक होने पर 5000 खाते यहाँ स्थानांतरित हो जाएंगे जिससे किसानों को बड़ी सुविधा मिलेंगी। किसान हितेषी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुमका में भेट मुलाकात कार्यक्रम में बघेरा में सहकारी बैंक खुलवाने की घोषणा की थी किन्तु भाजपा की सरकार आते ही इस पर कोई अमल नही किया जा रहा। उन्होंने कहा कि हम किसान भाइयों की मांगों को प्रशासन तक पहुचाने के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमाकांत साहू व कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष दुबे ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रही है  भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा सबके सामने आ रहा है अगर मांग जल्द पूरी नही की गई तो हम किसानों के हितों के लिए सड़क से सदन तक कि लड़ाई के लिए तैयार है। धरना प्रदर्शन के बाद
 प्रदर्शन कारियो ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर 
घुमका तहसीलदार सोनित मेरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। सभा को पूर्व जनपद सदस्य चन्द्रेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव, राजेन्द्र यदु, मन्थिर साहू,ललित चाँदतारे, राजेश शान आदि नेभी संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से जयकुमार वर्मा, राकेश वर्मा, संदीप वर्मा, गिरीश साहू,रामलाल साहू, मुन्ना साहू,नेमुचन्द साहू, संतोष मंडावी, गेंदलाल धनकर,मनोहरी साहू, परशुराम साहू, नकुल साहू सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।