राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
बैंगलेस डे (शनिवार) की गतिविधि के अन्तर्गत 31 अगस्त .2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द, संकुल - भर्रेगाँव के बच्चों ने शिक्षकों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक,
शाखा - भर्रेगाँव का भ्रमण किया। बैंक में शाखा प्रबन्धक महोदया व अन्य स्टाफ द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से जमा व निकासी पर्ची भरना, राशि आहरण व जमा की प्रक्रिया, नेट बैंकिंग व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया गया। बच्चों ने उक्त गतिविधियों को स्वयं उत्साहपूर्वक करके भी देखा। अपना अमूल्य प्रदान करने व बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करने हेतु शाला के संस्था प्रमुख एस.के.सेवता , शिक्षिका विभा सिंहमारे व सुश्री पुष्पलता देवांगन द्वारा बैंक प्रबन्धक को सहृदय आभार प्रकट किया गया।
