जिले के 108 परीक्षा केन्द्रों में किया गया परीक्षा का आयोजन

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा का आयोजन राजनांदगांव जिले के 108 परीक्षा केन्द्रों में किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कलेक्टर के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों के निराकरण एवं मार्गदर्शन के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर हेल्प डेस्क बनाए थे। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र हाई स्कूल टेड़ेसरा, कमला कॉलेज, साइंस कालेज, गुजराती स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, हाई स्कूल सुंदरा, हाई स्कूल सोमनी का निरीक्षण किया। डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 108 परीक्षा केन्द्रों में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। 30253 परीक्षार्थियों में से 17190 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, वहीं 13063 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अन्य जिला अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
Description of your image