अपर कलेक्टर ने किया डायरिया प्रभावित ग्राम मुंहडबरी का निरीक्षण

Hemkumar Banjare

खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल  ने खैरागढ़  विकासखण्ड के डायरिया प्रभावित ग्राम मुंहडबरी पहुँच कर गांव की विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान  अपर कलेक्टर ने डायरिया रोकने के लिए अधिकारियों को जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर घरों को साफ-सफाई रखने, पानी उबाल कर  पीने तथा घर के आसपास पानी जमा नहीं रखने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम मुंहडबरी में  लगाए गए कैप के  स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ अमले को सतर्क रह कर 24 घण्टे मरीजों का इलाज करने एवं अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने कहा और चिकित्सकों को उनका बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ विभाग को घर-घर जाकर मरीजों का सर्वे करने को भी कहा है। साथ ही  स्वास्थ्य कर्मियों को गंभीर मरीजो को जिला अस्पताल खैरागढ़ रीफर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियो को जल स्रोत की जाँच करने एवं नालियो की साफ सफाई करने के निर्देश दिए है। साथ उन्हें सभी  हैंडपंपों में क्लोरीन की दवाई डालने तथा नालियों में  ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू,  सीईओ खैरागढ़ श्री शिशिर शर्मा, बीएमओ खैरागढ़ डॉ विवेक बिसेन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Description of your image