प्रत्येक शनिवार को गांवों में स्वच्छता जागरूकता अभियान

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । गाँव की किसान खबरे
 शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी ग्रामों को माह अगस्त 2024 तक ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने संबंधित अधिकारियों को इस लक्ष्य को प्राप्त करने और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामों में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वच्छता अभियान ग्राम स्तर पर ग्रामीणों को स्वच्छता, ओडीएफ प्लस मॉडल, स्थायित्व, सोख्ता गड्डा के महत्व, दूषित जल से होने वाली हानियों, कचरें का समुचित निपटान, नारा लेखन, स्वच्छता रैली, स्कूलों की साफ-सफाई सहित अन्य स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता दिवस का आयोजन करने कहा है। ग्रामों में स्वच्छता जागरूकता अभियान अंतर्गत प्रत्येक घर एवं दुकानों से गिला एवं सूखा कचरा संग्रहणकर्ता स्वच्छता दीदीयों को दिये जाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने, ग्राम और उसके आस-पास के क्षेत्रों में संचालित गुमटी, ठेला, होटल, ढ़ाबा एवं समस्त दुकानों में डस्टबीन रखने हेतु दुकान संचालकों को जागरूक करने, ग्राम स्तर पर श्रमदान सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन तालाब, बाजार, रोड किनारे, बस स्टैण्ड, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल के पास साफ-सफाई करने, स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाने, जागरूकता रैली निकालने, बच्चों के माध्यम से स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिता अन्य स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करने, ग्राम की साफ-सफाई में जन प्रतिनिधियों, महिला समूह के सदस्यों, ग्रामीणों एवं लाईन डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान में सम्मलित करना एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, ग्राम स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने, स्वच्छता के क्षेत्र में ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, महिला समूह के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Description of your image