राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरे
तिथि : 03 जुलाई 2024
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में नव निर्मित नवीन पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने जिले वासियों को नये पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भवन प्रारंभ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कार्यालय भवन का अवलोकन भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि
राजनांदगांव जिले में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय खुल जाने से यहां के नागरिकों के पुलिस विभाग के कामकाज शीघ्र हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में कार्ययोजना बनाकर विस्तार किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय को हरा-भरा एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अमरूद का पौधा लगाया। उन्होंने नागरिकों को पौधरोपण एवं उसकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण लगाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, श्री खूबचंद पारख, श्री नीलू शर्मा, श्री रमेश पटेल, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।