अम्बेडकर पर राजनीति और अम्बेडकर की बेटी बिद्या सांगोड़े पर खामोश श्री मधुसूदन यादव- बसपा

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 

बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह 
ने जारी बयान में कहा है कि माननीय बड़े भैया पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी का दिमाग उम्र के साथ-साथ कमजोर होते जा रहा है इसीलिए वो उलूल  जुलूल की बातें कर रहे हैं माननीय सांसद महोदय द्वारा राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर  भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर साहब की फोटो बदलने की बात कही है और इस शहर के किसी भी एक चौक में त्रिशूल चौक बनाने की बात कही है मैं माननीय सांसद पूर्व सांसद महोदय को बताना चाहता हूं कि राजनांदगांव नगर निगम ही नहीं पूरा जिले भर पूरे प्रदेश भर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति प्रमाण पत्र की समस्या पिछले 24 सालों से बनी हुई है जबकी  माननीय मधुसूदन यादव जी द्वारा इस नगर निगम क्षेत्र में पार्षद से लेकर के महापौर ,विधायक और सांसद का सफर तय किया है इसलिए शायद यह बात उनसे छिपी नहीं है लेकिन अब उनमें वह  जुनून नहीं रहा जिसके कारण वह आज निम्न स्तर की बातें करते हैं बहुजन समाज पार्टी स्वयं अपने खर्चे से अंबेडकर चौक में नया फोटो लगाकर जीर्णोद्धार  करा सकती  हैं लेकिन माननीय मधुसूदन यादव जी से निवेदन है कि अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करें क्योंकि केंद्र और राज्य में उनकी सत्ता  सरकार है सामाजिक लोगों द्वारा जाति प्रमाण पत्र संघर्ष मोर्चा के माध्यम से कई बार उन्हें अवगत कराया है लेकिन उनका ध्यान इस बात पर नहीं है वह समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं कौन से समाज के प्रतिनिधि मंडल ने फोटो चेंज करने की बात कही है?  सामाजिक लोगों को गुमराह कर फिर से वोट लेने की राजनीति कर रहे हैं हिंदू धर्म का सबसे बड़ा तबका जो लगभग छत्तीसगढ़ और नगर निगम  में 55 - 56 % है जो ओबीसी के नाम से जाता जाना जाता है उनकी समस्या जाति प्रमाण पत्र के नाम से पिछले 24 सालों से बनी हुई है त्रिशूल चौक के साथ साथ अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण  कर उनके  जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए जिससे आने वाले जो पीढ़ी है उसके पढ़ाई लिखाई नौकरी स्वरोजगार के अवसर होने प्राप्त हो साथ बताना  चाहूंगा कि सिविल लाइन कार्यालय से जो उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है उन्हें  यह मालूम होना चाहिए की सिविल लाइन का जो अंबेडकर संस्कृतिक भवन हैं वह अभी तक अंबेडकरवादी हो या बुद्ध कल्याण समिति के नाम से नहीं है अगर उनकी मंशा सही है और इस समाज के प्रति उनका निष्ठा है एवम  गुमराह करना नहीं चाहते हैं तो अब तक वह जमीन का मालिकाना अधिकार बुद्ध कल्याण समिति को क्यों नहीं दिया और शहर से स्थित चार किलोमीटर की दूरी पर मुहरा में तपोभूमि की जो जमीन है वहां पर भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर एवं देश में प्रसिद्ध भगवान तथागत बुद्ध की प्रतिमा है जो आधी जगह  भंवरमरा के अंदर आती है सरपंच आम जनपद पुष्पा गायकबाढ़ जी  बीजेपी सपोर्टेड है मधुसूदन के नजदीक हैं उसके बाद भी हर साल वहां जो कार्यक्रम होता है उसमें बाधा उत्पन्न करते हैं मैं श्री पूर्व सांसद बड़े भाई मधुसूदन यादव जी को बताना चाहूंगा कि इस जमीन को भी जल्द से जल्द तपोभूमि के नाम से किया जाए  एवम बौद्ध समाज की बेटी विद्या सांगोड़े सहर में स्थति संजीवनी हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण जिंदगी मौत के बीच जूझ रही है उसी वार्ड की महापौर है उन्हें भी श्री मधुसूदन जी द्वारा अबगत नही कराया लंबे अरसे है पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह जी का कब्जा रहा है