राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
विवरण
पढ़ाई के साथ ही शरीर को तंदरूस्त रखने के लिए समय सारणी अनुसार खेल के प्रति भी रूचि रखने का संदेश पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने उ.मा.शाला हरदी के छात्र-छात्राओं को दिया। नगर के उ.मा.शाला हरदी में शनिवार को आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । पूर्व सांसद ने विद्यार्थियों को मोबाईल और टीवी के प्रति मोह छोड़कर वह समय पढ़ाई के साथ खेल को देने का संदेश दिया। हरदी स्कूल के शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बैंड बाजे व पुष्पवर्षा के साथ मधुसूदन यादव सहित गणमान्य अतिथिगण सर्वश्री धु्रपत निषाद, तरूण लहरवानी मंडल अध्यक्ष, दामू भूतड़ा मंडल उपाध्यक्ष, तेजराम पटेल, चंद्रकृत साहू, लक्ष्मण नेताम, सुनील साहू, डिंपल श्रीवास, प्रवीण चक्रधारी, तेनसिंह साहू, रूपलाल साहू का स्वागत शाला के प्राचार्य श्री कमल नारायण सिंह सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। स्वागत भाषण में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य श्री सिंह एवं व्याख्याता श्री राकेश मिश्रा द्वारा हरदी शाला को पूर्व सांसद द्वारा दिए गए सौगातों व शाला में प्राप्त सुविधा व उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।आतिथ्य भाषण में पूर्व सांसद ने अपने छात्र जीवन का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि एक आम छात्र की भांति पिता के व्यवसाय में हाथ बटाने के साथ ही पढ़ाई करते हुए उनका छात्र जीवन बीता है और लोगों की सेवा की भावना उनमें छात्र जीवन से ही रही है। घर कार्य के साथ ही छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और खेल के लिए पर्याप्त समय मिलता है जिसे विद्यार्थी व्यर्थ न गंवाए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री तरूण लहरवानी मंडल अध्यक्ष, श्री धु्रपद निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं सरस्वती सांयकल वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण का लाभ उठाते हुए लगन से पढ़ाई का संदेश दिया।
पुस्तक वितरण कार्यक्रम उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा शाला प्रांगण में वट वृक्ष पौधारोपण, नव प्रवेशी छात्राओं को सांयकल वितरण के साथ ही विधायक एवं छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रदत्त मंच निर्माण का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के साथ शाला में पदस्थ व्याख्यातागण श्रीमती लक्ष्मी चन्द्रवंशी, गीता साहू, यामिनी साहू, बबीता झा, टिकेश्वर वर्मा, श्री चंद्राकर, धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी, सुषमा ठाकुर, इंदरचंद वर्मा, देवश्री साहू, चंद्रवती कुंजाम, आशीष जैन, अभिषेक ताम्रकार, डी.के. देशमुख, रूखमणी साहू उपस्थित रहेे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चंपेश्वर सांगिया ने किया।