राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
छात्र युवा मंच राजनांदगॉव एवं नगर पालिक निगम राजनांदगॉव के संयुक्त तत्वावधान में संस्कारधानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जनहितार्थ आयोजित इस रक्तदान शिविर में शहर की जनता के लिये निःशुल्क सिकलसेल, हिमोग्लोबिन, बी.पी., शुगर जॉच हेल्थ कैंप भी आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन नगर पालिक निगम राजनांदगॉव के परिसर में स्थित टाउनहॉल में प्रातः आठ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक किया गया, जिसमें रक्तवीरों ने 56 यूनिट रक्तदान किया। इस रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने रक्तदान कर रहे रक्तवीरों के बीच मौजूद रहकर उनका हॉलचाल जाना और रक्तवीरों का उत्सावर्धन किया तथा उन्हें अपने करकलमों से सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन के लिये निःशुल्क सेवा देने वाले जिला स्वास्थ्य विभाग, बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगॉव एवं मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव के पूरी टीम का आभार प्रदर्शित किया, साथ ही साथ आयोजक मंडल छात्र युवा मंच परिवार एवं नगर पालिक निगम राजनांदगॉव के द्वारा जनहित में आयोजित इस रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की प्रशंसा करते हुए, रक्तदान को जीवनदान के समतुल्य बताया। रक्तदान शिविर में गणमान्य अतिथिगण के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित जिला भाजपाध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेतागण खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, सचिन बघेल, कोमल सिंह राजूपत, नंदू साहू, राजेश अग्रहरि, राजेन्द्र बन्टू जैन, रघुवीर वाधवा एवं अन्य मौजूद रहे। छात्र युवा मंच परिवार की ओर से संगठन प्रभारी नागेश यदु, संतोष खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, समीर गजभिये, आलोक बिंदल, सूरज बुद्धदेव, प्रियंक सोनी, प्रशांत गुप्ता, अजीत जैन, हेमलाल साहू सहित रक्तवीर लिकेश्वर सिन्हा, चंद्रभान जंघेल, अगेश्वर वर्मा, कृष्णकांत साहू, लोकेश बारापात्रे, सुरेश साहू, नोमेश वर्मा, हेमा साहू, बबीता साहू आदि उपस्थित रहे। नगर निगम परिवार की ओर से आयुक्त अभिषेक गुप्ता, महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु, सहित पार्षदगण सर्वश्री शिव वर्मा, शरद सिन्हा, पारस वर्मा, गगन आईच, शरद पटेल, सिद्धार्थ डोंगरे, विजय राय, मदन यादव, राजेश यादव, मणिभास्कर गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।