आवेश में आ कर बेटे ने कुल्हाड़ी से मर कर दी मां की हत्या l

Hemkumar Banjare
मोहला मानपुर अं० चौकी । गांव की किसान खबरें 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं० चौकी श्री वाय. पी. सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन मे व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जिला मोहला मानपुर अं०चौकी श्री मंयक गुर्जर (भा.पु.से), देवचरण पटेल (सी०पी०एस), श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी(मानपुर) मंयक तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान (नक्सल आप्स) मोहला के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी मोहला निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल मोहला व थाना औंधी की संयुक्त टीम गठित कर  हत्या के आरोपी गणेश्वर लकडा पिता बुधन लकडा उम्र 28 साल सा० आलकन्हार थाना औंधी जिला मोहला मानपुर अं० चौकी को दिनांक 16.06.2024 को घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया ।आरोपी के द्वारा दिनांक 14.06.2024 को बैल भगाने के नाम पर अपनी मॉ शनियो लकडा से विवाद पर आवेश में आकर हाथ मे रखे कुल्हाडी से सिर मे चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया और घटना दिनांक से फरार हो गया था जो परिजनो व ग्रामीणो को देखकर छिप रहा था। कि रिपोर्ट पर मर्ग कमांक 11/24 धारा 174 जॉफौ कायम कर पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया था जाँच पर आरोपी गणेश्वर के द्वारा आवेश में आकर हत्या करना पाये जाने पर अप० क0 21/24 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। जिसे घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही मे सउनि० गुनेश निषाद, प्र० आर० 67, 60, 85 आर0 453, 358,171,450 म० आर० 398 एवम साइबर सेल मोहला के अधिकारियों/कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।
Description of your image