तीन नाबालिगों के साथ मिलकर किया था बकरा चोरी

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें

 विवरण 
प्राथी दिनांक 30.05.2024 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रोज की तरह खेत में बकरा चराने गया था कि दोपहर में 3-4 अज्ञात व्यक्ति तीन पहिया वाहन में आकर 1 नग बकरा व 1 नग बकरी को चोरी कर लेगया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(आप्स) महोदय श्री मुकेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार माल मुल्जिम का पता तलाश किया गया कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला व एकत्र पुख्ता साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर ग्राम पेण्ड्री निवासी शिवा राम साहू उर्फ शिवा पिता स्व० मनसुख लाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 20 आबादी पारा पेड्री थाना लालबाग जिला राजनांदगांव छ०ग० को हिरासत में लेकर हिकमत-अमली से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गये 02 नग बकरा- बकरी प्रयुक्त वहाँ तीन पहिया ऑटो को पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी शिवा राम साहू द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 26.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक राजू मेश्राम, आर. 1371 राकेश ध्रुव आर० 88 राकेश ठावरे, आर0 कमल यादव , की सराहनीय भूमिका रही।
Description of your image