कालोनियों में सफाई एवं निर्माण कार्य देख आयुक्त श्री गुप्ता बरसात के पूर्व नाली नालो की सफाई के दिये निर्देश

Hemkumar Banjare
http://www.gaonkikisankhabren.com 
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरें 
प्रातः कालीन सफाई एवं निर्माण कार्य निरीक्षण की कडी में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज प्रातः अधिकारियों के साथ भरकापारा, पुराना बस स्टैण्ड, कैलाश नगर, मठपारा,शिवनाथ कालोनी, गुजराती कालोनी, कंचनबाग क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्य का जायजा लेकर निर्माण कार्य समय में पूर्ण कर, कालोनियों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर बारिश के पूर्व बड़े नाली नालो की सफाई करने के निर्देश दिये। सफाई निरीक्षण में आयुक्त श्री गुप्ता भरकापारा एसएलआरएम सेन्टर पहुच सेन्टर प्रभारी से जानकारी लेकर हाजरी रजिस्टर की जॉच करते हुये कहा कि सेन्टर में एकत्रित अनुपयोगी समान का जल्द निपटन करे, लोगों को स्वच्छता अपनाने समझाईस देवे और नियमित रूप से यूजर चार्ज वसूली करे। इंदिरा सरोवर के चारों ओर साफ सफाई रखने कटीली झाडिया काटने के निर्देश दिये, तालाब में गंदगी नहीं फैलाने लोगों को समझाईस देवे, सरोवर के पास स्थित मंदिरों के आस पास साफ सफाई रखे, सरोवर के पास के नाला तथा कैलाश नगर यूनाईटेड हास्पिटल के पीछे का नाला के अलावा अन्य नालो की अच्छे से सफाई की जावे, ताकि बरसात में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही कालोनियों में नियमित साफ सफाई कर लागो को भी कालोनी में साफ सुथरा रखने, स्वच्छता अपनाने समझाईस देवे। आयुक्त श्री गुप्ता निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान कैलाश नगर में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण, परशुराम भवन में सामुदायिक भवन निर्माण, शिवनाथ कालोनी में उद्यान, गुजराती कालोनी में जलाराम मंगल भवन व उद्यान निर्माण तथा कंचनबाग में महिला मण्डल भवन निर्माण कार्य देख निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, समय सीमा में निर्माण पूर्ण कराने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा। उन्होंने कहा कि समाजिक भवनों का निर्माण समाज वालो की मंशानुरूप कराया जावे, जिससे उन्हें लाभ मिल सके। उसी प्रकार उद्यान निर्माण के अलावा उसका उचित रख रखाव तथा साफ सफाई रखने कालोनी वासियो को समझाईस देवे।
 निरीक्षण के दौरान 
उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व श्री अनुप पाण्डे, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू, सह उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी व प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी तथा स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
Description of your image