आरोपी मुकेश सोनवानी को गिफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।

Hemkumar Banjare
के सी जी | गाँव की किसान खबरें 
 प्रार्थीया ने दिनांक 07/07/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29/06/2022 को सुबह 10:00 बजे उसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष 04 माह घर से साल्हेवारा स्कूल जा रही हु कहकर निकली थी जो घर वापस नही आयी है संदेश है कि उसकी लड़की को मुकेश मानिकपुरी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिर्पोट पर थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 48/2022 धारा 363 भा. द. स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भा. पु. से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई श्री लालचंद मोहले के द्वारा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित संवेदनशील मामला होने से विवेचना हेतु महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश देकर नाबालिक बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में नाबालिग अपहता की लगातार पतासाजी किया जा रहा था विवेचना दौरान दिनांक 12/06/24 को अवयस्क पीड़िता को बरामद किया गया है पश्चात बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया अवयस्क बालिका के अनुसार दिनांक घटना समय को आरोपी मुकेश सोनवानी के द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अकेले बस से बैहर म.प्र. बुलाकर बस में बैठाकर नागपुर ले जाकर दुष्कर्म करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 366 क, 376(2) (ढ ) भा.द.स. धारा 06 पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गयी विवेचना दौरान आरोपी मुकेश सोनवानी को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी मुकेश सोनवानी पिता विष्णु दास सोनवानी उम्र 23 वर्ष निवासी गढ़ी थाना गढ़ी जिला बालाघाट (म.प्र.)के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 12/06/2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज दिनांक 13/06/2024 को माननीय अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, सउनि चेतन नेताम ,आर.छत्रपाल पैकरा, आर.इश्माइल खान,आर. संजय दिवाकर, म.आर. महेश्वरी नौरगे की महत्तवपूर्ण भुमिका रही ।
Description of your image