नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आज सुबह से बधाई देने वालों का आज तांता लगा रहा।

Hemkumar Banjare
रायपुर। गांव की किसान खबरें 
रायपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देने वालों का आज तांता लगा रहा। आज सुबह से ही हजारों लोग उनके मौलश्री निवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर पुष्प कुछ भेंट करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। बधाई का यह क्रम देर रात्रि तक चलता रहा। एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोसल साइट्स पर भी श्री अग्रवाल को लोग बधाई देते रहे। देश भर के उनके प्रशंसकों,भाजपा संगठन के सहयोगी साथियों ने फोन के माध्यम से भी बधाई दी।

विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में बृजमोहन अग्रवाल के निवास स्थान पहुंचे और उनको बधाई दी। जिनमे छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अग्रवाल समाज प्रमुख रूप से शामिल रहे। कैलाश शर्मा और उनके साथियों को बृजमोहन अग्रवाल को फलों से तौला।
बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि, यह जीत रायपुर की जनता की जीत है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।
Description of your image