आमजनों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुने, लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करना सुनिश्चित करें

Hemkumar Banjare
मोहला | गाँव की किसान खबरें 
 कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने बुधवार की शाम राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आमजनों से लेकर किसानों को राजस्व संबंधी काम होते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए निर्धारित समय में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता का राजस्व विभाग के प्रति विश्वास बढ़े इस बात का विशेष ध्यान रखें। आम जनता के साथ कुशल व्यवहार रखें और सहानुभूति पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकरण को लंबीत ना रखें। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर फील्ड में जाकर आम जनता के साथ भेंट मुलाकात करने और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि जिन प्रकरणों की सुनवाई के लिए आम जनता व किसानों को राजस्व न्यायलय आना होता है, ऐसे प्रकरणों की सुनवाई में हितग्राही कों सुनने का पूरा मौका दें। एक ही प्रकरण की सुनवाई के लिए बार-बार राजस्व न्यायलय ना बुलाया जाये। कलेक्टर ने बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों, मैदानी अमला के कर्मचारीयों, पटवारी को विभागीय कार्य में कसावट लाने और राजस्व से संबंधी मामलों के निराकरण में गंभीरता का परिचय देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, भू-अर्जन, डायवर्सन, अभिलेख सुधार, लंबित राजस्व न्यायालीन प्रकरण, आरबीसी 6 (4), लंबित राजस्व वसूली इत्यादि से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने तहसील वार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व मामलों को लेकर आम जनता से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोताही बरतने, असंवेदनशीलता का परिचय देने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Description of your image