शराब ने छीना परिवार से पिता की छाया, मृतक पिता शराब का आदी था

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
दिनांक 01.06.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन मे उपनिरी निरीक्षक श्री लभाराम ध्रुव के नेतृत्व मे  दिनाक 31.05.2024 को ग्राम हालादुला से मिले मर्ग सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित करते हुए उपनिरी निरीक्षक श्री लभाराम ध्रुव के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर जांच किया , पंचनामा करवाही कर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर धारा सदर की अप0 कायम कर विवेचना में लिया गया , विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश कर पूछताछ किया पूछताछ पर पाया गया की आरोपी अपने परिवार में दो भाई एक बहन व माता पिता है ,छोटे भाई और पिता जी अलग अलग बोर खनन काम पर जाते है जो लगभग 15 दिन से 1 महीना में घर आता रहता था , इनके पिता जी शराब सेवन करने की आदि था व शराब के नशे के हालत में पूरे परिवार वालो से वाद विवाद कर लड़ाई झगड़ा करता था जिससे पूरा परिवार काफी परेशान रहता था घटना दिनांक को भी शेषलाल नशे के हालत में घर में सोया हुवा था परिवार वालो के द्वारा नैतिकता से खाना खाने के लिए उठाने पर उठकर नशे के हालत में अपना पैसा दो कहकर अपनी पत्नी मीना बाई को वाद विवाद कर घर के कोठा मे रखे लोहे के टांगिया से मांरने लगा तब आरोपी जितेंद्र नेताम पिता स्व0शेषलाल नेताम उम्र 20 साल ग्राम हालाडूला थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के द्वारा उनकी माता से मारपीट न करने की समझाइश दिया जो न मानते हुए पुनः मारपीट करने लगे तब आरोपी के द्वारा लोहे की टांगिया को छीनकर शेषलाल नेताम के सिर में प्राण घातक हमला किया तीन बार हमला करने के बाद शेषलाल नेताम के सिर से खून निकलने लगा शेषलाल नेताम जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर मृत्यु हो गया , प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है I
Description of your image