लेखा समायोजन के संबंध में जिला व्यय अनुक्षण समिति की बैठक 30 जून को

Hemkumar Banjare
दुर्ग | गाँव की किसान खबरें लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जून 2024 को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट दुर्ग के सभागार में व्यय प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में लेखा समायोजन के संबंध में जिला व्यय अनुक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई है। जो भी अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय लेखा में न्यूनोक्ति राशि के संबंध में असहमत हो तो वे उक्त तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर उक्त संबंध में अपना पक्ष रख सकते है। कृपया सभी अभ्यर्थी अवगत हो कि व्यय लेखा से संबंधित समाधान हेतु यह अंतिम अवसर है।
Description of your image