महावीर चौक से गुरू नानक चौक तक फ्लाईओव्हर के नीचे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
दिनांक 27.05.2024 को नगर पालिक निगम राजनांदगावं एवं यातायात टीम द्वारा संयुक्त रूप से महावीर चौक से गुरूनानक चौक तक फ्लाईओव्हर के नीचे अवैध रूप से खड़ी पुरानी गाड़ियों एवं ठेले को हटाने की कार्यवाही की गयी, साथ ही होटल/ठेला को भी आज के बाद नही लगाने हिदायत दिया गया एवं पुनः होटल, ठेला लगाने पर नियमतः कार्यवाही की जायेगी। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। फ्लाईओव्हर के नीचे खड़े सभी वाहन, आटो पार्ट्स संचालक अपने वाहन हटा लेवें एवं होटल, ठेला संचालकों से अपील है कि फ्लाईओव्हर के नीचे अवैध रूप से अतिक्रमण कर व्यवसाय न करें, अन्यथा नगर निगम द्वारा कार्यवाही किया जायेगा। यातायात व्यवस्था एवं आम जनता के सुविधा हेतु व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा से बचे।
Description of your image