आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर में खिलाड़ियों का नवीनीकरण एवं चयन ट्रायल

Hemkumar Banjare
तिथि:- 30 मई 2024
स्थान:- दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम स्थित कार्यालय 
दुर्ग । गांव की किसान खबरें 
विवरण 
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा रायपुर जिले में एन.एस.डी.सी. लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से संचालित विभागीय आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों का प्रवेश नवीनीकरण एवं नवीन प्रवेश हेतु खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 03 से 04 जून 2024 तक समय प्रातः 7 बजे से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में किया जा रहा है। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री लकड़ा के अनुसार 13 से 17 आयु वर्ग के तीरंदाजी खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम स्थित कार्यालय में 31 मई 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
Description of your image