अब तक 859 डाक मतपत्र प्राप्त हुए

Hemkumar Banjare

दुर्ग |  गाँव की  किसान खबरें 

लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत सैन्य एवं केन्द्रिय सशस्त्र सेवाओं में तैनात सेवा मतदाताओं से ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मुख्य जिला दुर्ग को 24 मई 2024 तक 838 डाक मतपत्र प्राप्त हुये थे। 25 मई 2024 को 21 डाक मतपत्र प्राप्त हुये है, अब तक कुल 859 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब केवल सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मतगणना तिथि 04 जून 2024 को सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।

Description of your image