राजनांदगांव | गाँव की किसान ख़बरे
प्रीमियम की राशि का भुगतान नही करने पर आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश एवं उपायुक्त श्री मोबिन अली के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक श्री रविन्द्र ठाकुर व श्री राजकुमार बंजारे,सहायक ग्रेड-2 श्री अभिजीत हरिहारनो, सहायक ग्रेड-3 श्री प्रकाश साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश बघेल एवं निगम की टीम सुभाष द्वार (दिल्ली दरवाजा) के पास भूतल की दुकान क्रं. 2 जो श्री विजय धनवानी को आबंटित है, इसी प्रकार दुकान क्रं. 3 श्री हरीश सोनछत्रा तथा दुकान क्रं. 4 आबंटित श्री रामनुज वर्मा द्वारा प्रीमियम की राशि जमा नहीं करने पर उपरोक्त तीनों दुकान में तालाबंदी कर सील की गयी।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा सुभाष द्वार (दिल्ली दरवाजा) के पास भूतल में निर्मित 6 दुकाने नियमानुसार नीलामी के माध्यम से आबंटित किया गया है। आबंटन उपरांत प्रीमियम जमा करने इन्हें अनेको बार नोटिस जारी किया गया, नोटिस उपरांत दुकान क्रं. 1, 5 व 6 के आबंटितों द्वारा प्रीमियम का भुगतान किया गया, किन्तु दुकान क्रं. 2, 3 व 4 के आबंटितो ने प्रीमियम राशि का भुगतान नहंी किया, और न ही उनके द्वारा किसी प्रकार का भुगतान किये बिना सम्पर्क भी नहीं किया गया और दुकान क्रं. 2 श्री विजय धनवानी के 20 लाख रूपये, दुकान क्रं. 3 श्री हरीश सोनछत्रा के 28 लाख रूपये एवं दुकान क्रं. 4 रामनुज वर्मा के 9 लाख रूपये बकाया प्रीमियम राशि जमा नही करने पर कार्यवाही करते हुये उपरोक्त तीनों दुकाने सील की गयी। उन्होंने बताया कि दुकानों का प्रीमियम व किराया का भुगतान नहीं करने पर आगे भी दुकानों में सील करने की कार्यवाही की जावेंगी।