hindi news अवकाश के दिनों में शासकीय कार्यालयों में एक लिपिक एवं भृत्य की ड्यूटी लगाने आदेश जारी

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com
 राजनांदगांव । गाँव की किसान ख़बरे 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने सभी शासकीय कार्यालयों को अवकाश के दिनों में एक लिपिक एवं एक भृत्य की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिला निर्वाचन शाखा राजनांदगांव अवकाश के दिनों में भी खुला रहता है। अवकाश के दिनों में जिला निर्वाचन शाखा राजनांदगांव से पत्र, आदेश, निर्देश जारी हो रहे है, जिसे प्राप्त करने के लिए शासकीय कार्यालयों में एक लिपिक एवं एक भृत्य सुबह 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक अनिवार्य रूप से अवकाश के दिनों में उपस्थित रहेंगे एवं डाक प्राप्त कर अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। अवकाश के दिनों में कार्यालय बंद पाया जाता है, तो विभाग एवं कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन संबंधी जारी आदेश संबंधितों को तत्काल तामिल कराकर पावती उपलब्ध करायेंगे।
Description of your image