hindi news महाशिवरात्रि कार्यक्रम दौरान धारदार चाकू रखकर घूम रहे आरोपी चढ़ा डोगरगढ़ पुलिस हथ्थे

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com
 राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरे 
थाना डोंगरगढ़ नाम आरोपी :-प्रमोद दास मानिकपुरी पिता स्व० दीपक दास मानिकपुरी उम्र 29 साल निवसी कालकापारा वार्ड नं. 10 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0) श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार आपराधिक तत्वो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् आज दिनांक 08.03.24 को मुखबीर से सूचना मिला कि, एक व्यक्ति नीचे मंदिर मेला ग्राउण्ड के पास धारदार चाकू लेकर लहराकर लोगो को डरा धमका कर घूम रहा है। कि सूचना पर बिना विलंब किये मुखबीर के बताये स्थान पर पहुॅचा गया आरोपी पुलिस को आते देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद दास मानिकपुरी पिता स्व0 दीपक दास मानिकपुरी उम्र 29 साल निवसी कालकापारा वार्ड नं. 10 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताये। विधिवत् तलाशी लेने पर एक नग लोहे का धारदार चाकू आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 133/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है। आगामी चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वो पर निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Description of your image