मोहला । गाँव की किसान ख़बरें
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं एसपी श्री यशपाल सिंह आज मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गडड़ोमी के डोमीकला गाँव पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने यहाँ ग्रामीणों से सौजन्य भेंटकर ग्रामीणों का हालचाल व उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने ग्रामीणों से कहा की प्रशासन उनके द्वार पहुँचे हैं, ग्रामीणजन बेहिचक अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपकी समस्याओं को सुनने के लिए आयें हैं। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल के सबंध में आवश्यक जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को गांव में शांति व्यवस्था के साथ रहने, किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस का सहयोग लेने का सुझाव दिया। साथ ही अगामी लोससभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सभी ग्रामीणजनों से वोट डालने एवं मतदान पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान जनपद सीईओ मानपुर श्री हनीश मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
hindi news कलेक्टर व एसपी ने मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गडड़ोमी के डोमीकला गाँव पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए
3/18/2024 08:17:00 am
www.gaonkikisankhabren.com
Tags: