hindi news थाना घुमका पुलिस को पशु क्रुरता के फरार आरोपी को पकडने में मिली सफलता

Hemkumar Banjare
www.gaonkikisankhabren.co
राजनांदगांव | गाँव की किसान खबरे 
विवरण - थाना घुमका क्षेत्रांतर्गत दिनांक 30.01.2024 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि मुडपार. उपरवाह राजनांदगांव से होते हुए महाराष्ट्र की ओर छ: पहिया वाहन 1512 वाहन क्रमांक CG 07 CE 8676 में मवेशी भरकर उसका चालक कत्लखाना ले जा रहा है की सूचना पर तस्दीक हेतु थाना घुमका ग्राम उपरवाह पहुंचा । ग्राम उपरवाह पहुंचकर वाहनों की चेकिंग किया । चेकिंग के दौरान मुडपार तरफ से एक लाल ईंट रंग की 6 पहिया वाहन 1512 वाहन क्रमांक CG 07 CE 8676 आ रही थी जिसके पीछे डाला में मवेशीयों ठूंसकर भरा गया था उक्त वाहन के चालक के द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को वापस मोडकर भागते हुए थोडी दूर जाकर चालक के द्वारा डाला में ठूंसकर भरे हुए 25 से 30 मवेशीयों को डाला से गिरा कर भगा दिया एवं स्वयं चालक वाहन को मौके पर छोडकर वहां से फरार हो गया । मवेशीयों को डाला से गिराने पर मौके पर दो मवेशी मृत हो गये तथा बाकी मवेशी वहां से उपरवाह गांव खेत तरफ भाग गये । भागे हुए मवेशीयों को ढुंढने पर 29 नग मवेशी जप्त कर बंजारी गौशाला पिंजरापोल ग्राम बरगाही मे सुरक्षार्थ रखवाया गया । 6 पहिया वाहन 1512 वाहन क्रमांक CG 07 CE 8676 के अज्ञात आरोपी चालक के विरूद्ध धारा .4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परि0 अधि0 2004 एवं 11 पशु के प्रति क्रुरता के निवारण अधिनियम 1960, 429 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया । 
 
www.gaonkikisankhabren.com 
विवचेना दौरान आरोपीयों का पता तलाश किया जा रहा था प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगांव के निर्देशन में थाना घुमका पुलिस के द्वारा फरार आरोपी 1.संगीत मधुकर 2.भरत निषाद को आज दिनांक 08.03.2024 को गिरफतार कर माननीय न्यायल के समक्ष पेश किया गया है ।
Description of your image