hindi news रविवार 31 मार्च को खुले रहेंगे कोषालय, पंजीयक कार्यालय एवं एसबीआई बैंक

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com राजनांदगांव । गाँव की किसान ख़बरे कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने रविवार 31 मार्च 2024 को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अंतिम दिवस को जिला कोषालय कार्यालय राजनांदगांव, सभी उप कोषालय कार्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजनांदगांव (कलेक्टोरेट), डोंगरगढ़ व डोंगरगांव, सभी वरिष्ठ उप पंजीयक व उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखने के निर्देश दिए हंै। जारी निर्देश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-2024 का अंतिम दिवस रविवार 31 मार्च 2024 को शासकीय अवकाश है। आम जनता की सुविधा तथा शासन के राजस्व संग्रहण को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दिवस में रात्रि 10 बजे तक कार्यालय खुला रखने कहा गया है। सभी कोषालय एवं उप कोषालय अधिकारी तथा स्टॉफ होल्डिंग को उक्त दिवस में आवश्यक मुद्रांक उपलब्ध कराने तथा बैंक अधिकारी रात्रि 10 बजे तक मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क के रूप में जमा होने वाले सभी चालान स्वीकार करने के निर्देश दिए गए है।
Description of your image