अपने बकाया करो का भुगतान कर नल विच्छेदन व कुर्की की कार्यवाही से बचने आयुक्त ने करदाताओं से की अपील

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव 4 मार्च। वित्तय वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करने आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर कर दाताओं की सुविधा हेतु कर की राशि जमा करने समस्त अवकाश के दिनांे में टाउन हाल सभागृह में राजस्व कार्यालय खुला रहेगा। राजस्व कार्यालय में राजस्व निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित रहेगे। जहॉ करो की वसूली की जावेगी,कर का भुगतान समय सीमा में नहीं करने पर अधिभार सहित बकाया कर की वसूली की जावेंगी। साथ ही बडे बकायदारांे का नल विच्छेदन व कुर्की की कार्यवाही की जावेगी तथा बकाया दुकानदारों की दुकाने सील की जायेगी। आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुये कार्यालय एवं घर घर जाकर सम्पत्तिकर, समेकितकर,जलकर एवं दुकान किराया की वसूली करना सुनिश्चित करे। निगम कार्यालय अवकाश के दिनों में भी निगम कार्यालय के टाउन हाल सभागृह राजस्व विभाग मेें चालू रखे, ताकि करदाता अपने बकाया करों का भुगतान कर सके। उन्होंने करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने बकाया कर, संपत्तिकर,जलकर समेकितकर के अलावा दुकान किराया का भुगतान कर अधिभार एवं आर्थिक भार से बचे।
Description of your image