नमस्ते योजना एवं पीएम सूरज पोर्टल के शुभारंभ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com 
राजनांदगांव | गाँव की किसान ख़बरें 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, पिछड़े एवं वंचित लोगों को शासन की योजनाओं से जोडऩे के लिए नमस्ते योजना एवं पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा आयोजित नमस्ते योजना कार्यक्रम से जुड़े रहे। इस दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष से विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नमस्ते योजना के अंतर्गत 1 लाख सफाई मित्रों को पीपीई सुरक्षा किट और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण के लिए पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछड़े और वंचित समाज के कल्याण की दिशा में देश एक बड़े अवसर का साक्षी बन रहा है। जब वंचितों को वरीयता देने की भावना हो तो कैसे कार्य होता है वह इस आयोजन में दिखाई दे रहा है। आज वंचित वर्ग से जुड़े 1 लाख लाभार्थियों के खाते में 720 करोड़ रूपए की सहायता राशि सीधे बैंक खाते में भेजी गई है। 500 से अधिक जिले कार्यक्रम में जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि गरीब के हक का पैसा सीधा उनके बैंक खाते में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पीएम सूरज पोर्टल भी लान्च किया गया है। जिसके जरिए वंचित समुदाय के लोगों को सीधे आर्थिक सहायता दी जा सकती है। यानी भारत सरकार की योजना की तरह विभिन्न अन्य योजनाओं का पैसा भी सीधे उनके खाते में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले हमारे सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को आज पीपीई सुरक्षा किट और आयुष्मान हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। इन्हें और इनके परिवार को अब 5 लाख रूपए तक का मुफ्त ईलाज सुनिश्चित हो गया है। ये लाभकारी योजनाएं उस सेवा अभियान का ही विस्तार है। केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वंचित समाज के लिए योजनाएं चला रही है। उन्होंने देशभर के लाभार्थियों को इन योजनाओं के लिए बधाई दी। सरकार की योजनाएं किस तरह वंचित और पिछड़ा समाज तक पहुंच रही हैं और इन योजनाओं से उनका जीवन बदल रहा है, जिससे सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और जो वर्ग दशकों तक वंचित रहा, उसके विकास के बिना भारत विकसित नहीं हो सकता। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्रीमती सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Description of your image