श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं दुर्ग पुलिस के तत्वाधान में बाटे गए सैकड़ो आमजनों को निशुल्क हेलमेट
3/02/2024 09:31:00 pm
दुर्ग |गाँव की किसान खबरें
धमधा :- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह एवं निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया। जहां सैकड़ो आमजनों को हेलमेट वितरण किया गया जो की जरूरतमंद हितग्राही रहे वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपालगर्ग, अध्यक्षता श्री जितेंद्र शुक्ला दुर्ग पुलिस अधीक्षक, सतीश ठाकुर यातायात उप पुलिस अधीक्षक, नगर के समाज सेवक पीयूष ताम्रकार, संगठन के जिला अध्यक्ष ललित साहू, उपाध्यक्ष विद्या भूषण ताम्रकार, जिला सलाहकार प्रदीप ताम्रकार, जिला महासचिव वैभव चंद्राकर, सचिन मनोज देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष खेमचंद देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर साहू, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी मौजूद रहे। वही मौके पर ब्लॉक में सेवारत डॉक्टर अधिकारी एवं कर्मचारियों का आईजी रामगोपाल गर्ग के द्वारा सम्मान किया गया। वही आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन के सुरक्षा के आधार हैँ जिसे हमेशा उपयोग करना चाहिए। मैं आयोजन संघ छत्तीसगढ़ संजीव पत्रकार संघ धमधा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं इस बड़े आयोजन के लिए।वही जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जितने भी लोग यहां पर पहुंचे हैं आज से प्रण लीजिए कि हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाना है सीट बेल्ट लगाकर ही कार चलना है। नशे की हालत में वहांन नहीं चलना है। गाड़ी रोक कर मोबाइल पर बात करना है और अत्यधिक गति से वाहन नहीं चलाना हैँ। मौके पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने तमाम हितग्राहियों पत्रकार बंधुओ को सड़क सुरक्षा के विषय में शपथ दिलाई एवं आम जन को सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने कहा एवं आयोजन कर्ताओं के इस निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम की सरहाना की व आम जनों को हेलमेट वितरण किया संगठन के अध्यक्ष निकेत ताम्रकार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष राजा स्वर्णकार, सचिव रामकुमार यादव, सह सचिव शैलेंद्र निर्मलकर, कोषाध्यक्ष मुकेश ताम्रकार, सह कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत उमरे, कार्यक्रम प्रभारी अमन कुरेशी, आशीष ताम्रकार सहीत सैकड़ो आमजन मौजूद रहे