होली त्यौहार में शांतिव्यवस्था भंग करने के उददेश्य से आम लोगों डरा धमका रहे बदमशो पर प्रभावी कार्यवाही
3/26/2024 09:35:00 am
https://www.gaonkikisankhabren.com
राजनांदगांव |गाँव की किसान ख़बरे
पुलिस चौकी चिखली के श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में होली त्यौहार एवं अगामी लोकसभा चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने अवैध गांजा - शराब बिक्री, जुआ, सटटा, तथा असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 25.03.2023 को स्टेशनपारा 16 खोली मैदान के पास चाकु लहरा कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे (01) सुधाकर उत्केल पिता अशोक उत्केल उम्र 23 साल निवासी 16 खोली स्टेशनपारा वार्ड न0 12 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 (02) निलेश सिंह राजपूत पिता स्व0 राजेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी 16 खोली स्टेशनपारा वार्ड न0 12 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।
इसी प्रकार स्टेशन पारा में शांति भंग करने के उद्देश्य से गाली गलौच कर रहे आदतन गुंडा बदमाश चंदन उत्केल पिता कन्हैया उत्केल उम्र 30 साल निवासी स्टेशन पारा 16 खोली पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव के विरूद्ध धारा 151/107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय राजनांदगांव पेश कर मुताबिक आदेश जेल दाखिल किया गया l
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, एएसआई इब्राहिम खान, प्र0आर0 सुनील वर्मा, म0प्र0आर0 वंदना पटले, आर0 कमल साहू, सिंधु सिन्हा, देवेन्द्र कुमार ,मनोज जैन एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
Tags: