कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दृष्टिहीन दिव्यांग को लैपटॉप प्रदान किया

Hemkumar Banjare
https://www.gaonkikisankhabren.com दुर्ग | गाँव की किसान ख़बरें कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिले के धमधा तहसील अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन निवासी रवि यादव को लैपटॉप प्रदान कर रवि को उनके उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीएम श्री अरविंद एक्का भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत रवि यादव जन्म से ही दृष्टिहीन है। उच्च शिक्षा प्राप्ति की ललक से रवि यादव ने अध्ययन करने हेतु इलेक्ट्रिकल साउंड की आवश्यकता बताते हुए शैक्षणिक कार्य हेतु लैपटॉप संशाधन उपलब्ध कराने आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज रवि की मंशा के अनुरूप उन्हें अपने कर कमलो से लैपटॉप प्रदान किया। लैपटॉप प्राप्त कर रवि यादव ने सहयोग के लिए जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Description of your image